खेल

विराट कोहली को अंपायर्स से बहस करना पड़ गया भारी, बीसीसीआई ने ठोका जुर्माना





नई दिल्ली। रविवार को ईडेन-गार्डेन्स में कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली का विकेट काफी विवादों में रहा। थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद विराट का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। उन्होंने मैदान पर मौजूद अंपायर्स से बहस की और फिर डगआउट में भी गुस्सा उतारते दिखे। लेकिन, ये हरकत विराट को भारी पड़ गई है, क्योंकि बीसीसीआई ने उनपर जुर्माना ठोक दिया है। हालांकि, रविवार को ही दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन पर भी 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

विराट कोहली एक काफी अगेसिव प्लेयर हैं। रविवार को जब उनकी नो बॉल रिव्यू के बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया, तो वह काफी नाराज हो गए थे और अंपायर से बहसर करते भी दिखे। लेकिन, बीसीसीआई ने उनकी इस हरकत के लिए अब उनपर मैच फीस का 50% का जुर्माना ठोक दिया है।

इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया कि, कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है और सजा भी स्वीकार कर ली है। लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।

आपको बता दें, विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल 2024 में 15 करोड़ रुपये सैलरी दे रही है। फ्रेंचाइजी 14 लीग मैच खेलेगी। ऐसे में कोहली की एक मैच की फीस 1 करोड़ से ऊपर ही है। इसलिए इस जुर्माने के तहत उनपर 50 लाख से अधिक का जुर्माना भरना होगा।

Share With