व्यवसाय

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार





नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 117.58 (0.16%) अंक टूटकर 72,987.03 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 17.30 (0.08%) अंक फिसलकर 22,200.55 पर पहुंच गया। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की गिरावट दिखी।

निफ्टी मेटल इंडेक्स ने रिकॉर्ड लेवल भी टच किया। इसके अलावा, कंज्यूमर गुड्स, पावर स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली। साथ ही कारोबार के दौरान तेल, गैस और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखी गई। भारतीय मुद्रा की बात करें तो आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.50 के लेवल पर बंद हुआ।

निफ्टी बैंक में 0.36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.33 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। लाइवमिंट के मुताबिक, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.42 प्रतिशत की तेजी जरूर देखने को मिली। निफ्टी रियल्टी में भी 1.02 प्रतिशत की अच्छी बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी एफएमसीजी (0.91 प्रतिशत की गिरावट) और ऑटो (0.50 प्रतिशत की गिरावट) सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे।

Share With