व्यवसाय

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार





नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 328.48 अंक मजबूत होकर 73,104.61 अंक पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 117.45 अंकों की तेजी के साथ 22,221.50 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में शानदार तेजी रही। वहीं, टीसीएस, एक्सिस बैंक, आईटीसी जैसे शेयरों में गिरावट रही।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। नेस्ले, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ।

बता दें कि घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 225.92 अंक चढ़कर 73,002.05 अंक पर खुला। एनएसई निफ्टी 78.65 अंक की बढ़त के साथ 22,182.70 अंक पर खुला।

Share With