व्यवसाय

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार





नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 253.31 (0.34%) अंक फिसलकर 73,917.03 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 62.25 (0.28%) अंक मजबूत होकर 22,466.10 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज दूसरे दिन शानदार तेजी दर्ज की गई। महिंद्र का स्टॉक्स 5.78% चढ़कर 2510 रुपये पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के समूह में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) में सर्वाधिक 5.97 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्रा सीमेंट, कोटक बैंक, आईटीसी और एनटीपीसी का स्थान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 0.73 प्रतिशत बढ़ गया। इसके उलट टीसीएस, एचसीएल टेक, एचयूएल, नेस्ले इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, विप्रो और इन्फोसिस के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।

Share With