breaking news

कोल्हापुर में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले- पूरे देश में कर्नाटक मॉडल लागू करना चाहती है कांग्रेस





नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचे जहां उन्होंने विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया। कोल्हापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने भाषण के दौरान बाल ठाकरे को याद कर उद्धव ठाकरे पर भी हमला बोला। विपक्ष पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि याकूब मेमन की कब्र को संवारने वाले लोग से आप कोल्हापुर, महाराष्ट्र का भाग्य बदलने की उम्मीद नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस और उसके दोस्तों को एहसास हुआ कि वे विकास के ट्रैक रिकॉर्ड वाले एनडीए का मुकाबला नहीं कर सकते, तो उन्होंने अपनी रणनीति बदल दी, और इसलिए वे राष्ट्रविरोधी एजेंडे और तुष्टीकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब, कांग्रेस का एजेंडा है कि वो कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करेंगे।

पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर बरसते हुए कहा कि जिन लोगों के तीन अंकों में लोकसभा सीट जीतने के लाले पड़े हों क्या ये इंडी गठबंधन वाले सरकार के दरवाजे तक भी पहुंच सकते हैं क्या? अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो वो सीएए को रद्द कर देंगे। उनका फॉर्मूला है ‘एक साल, एक पीएम’, और अगर वे 5 साल तक सत्ता में रहे, तो 5 प्रधानमंत्री बनेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन दक्षिण भारत को अलग देश बनाने की मांग को लेकर भाषण दे रहे हैं। क्या छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती कांग्रेस के ऐसे मंसूबों को स्वीकार करेगी?

पीएम मोदी ने कहा, कि कांग्रेस की बेहद खास डीएमके पार्टी के नेता सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि सनातन डेंगू और मलेरिया है, और इंडी गठबंधन सनातन को नष्ट करने की बात करने वालों का सम्मान करता है। नकली शिव सेना इन लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। आज बाला साहेब की आत्मा जहां भी होगी, इन हरकतों को देखकर बहुत परेशान होगी।

पीएम मोदी ने कहा कि कोल्हापुर महाराष्ट्र का फुटबॉल केंद्र है। यहां युवाओं के बीच फुटबॉल काफी लोकप्रिय है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर मैं फुटबॉल की भाषा में बोलूं तो लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद भाजपा 2-0 से आगे हैं। जबकि कांग्रेस और इंडी अलायंस ने देश विरोधी और नफरत की राजनीति के दो सेल्फ गोल कर लिए हैं।

Share With