breaking news

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित की कप्तानी में खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी





नई दिल्ली। 2 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने बैठक के बाद 15 खिलाड़ियों के नाम फाइनल किए जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप की ट्राफी जीतने के लिए दूसरी टीमों के साथ भिड़ेगी।

टीम में विराट कोहली के अलावा यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी गई है। वहीं बीसीसीआई ने शिवम दुबे और अक्षर पटेल पर भी भरोसा जताया है। हालांकि शुभमम गिल को कुछ निराश जरूर होना पड़ेगा क्योंकि उनको रिजर्व प्लेयर के लिए चुना गया है।

कार हादसे में बुरी तरह चोटिल होने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत लगभग 15 महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर थे। लेकिन, फिर उन्होंने आईपीएल 2024 के जरिए मैदान पर वापसी की और अब उन्हें अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में भी शामिल कर लिया गया है। ये पंत और उनके फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को साथ टीम इंडिया के लिए खेलते देखे, मानो लंबा वक्त बीत चुका था। लेकिन, चहल ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी कर ली है। उन्होंने कंसिस्टेंट प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और एक बार फिर कुल्चा की जोड़ी आपको मैदान पर नजर आ सकती है।

वनडे वर्ल्ड कप 2024 के बाद से कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि विराट कोहली अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन, अब टीम का ऐलान हुआ, तो उसमें उनका नाम शामिल है। कोहली इस वक्त कमाल की लय में हैं और फिलहाल वह आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे और हार्दिक पांड्या बतौर उपकप्तान टीम का हिस्सा हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के चयनित खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी
शुभमन गिल, रिंकू सिंह, अवेश खान, खलील अहमद।

Share With