breaking news

सूरत के बाद इंदौर में कांग्रेस के साथ हुआ खेला, लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लिया, भाजपा में हुए शामिल





इंदौर। सूरत के बाद इंदौर में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले बड़ा खेला कर दिया है। इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है। अक्षय कांति बम, भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नामांकन वापस लिया। यानी, वे चुनावी मैदान से बाहर चले गए हैं, इससे यहां भाजपा की जीत का रास्ता साफ माना जा रहा है।

इस बात की जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर दी है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर ​एक फोटो शेयर की है। विजयवर्गीय ने लिखा है कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम का माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।

बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को टिकट दिया था। वही बीजेपी ने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी पर भरोसा जताया था। बताया जा रहा है कि शंकर लालवानी को टिकट देने पर बीजेपी के कई नेता उनका विरोध कर रहे थे। वही कम मतदान प्रतिशत के चलते अ​मित शाह ने मंत्रियों और विधायकों को चेतावनी दी थी। इसी को लेकर इंदौर से सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नाम वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस के साथ खेला करके कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम को अपने पाले में कर लिया।

Share With