Uncategorized

दिल्ली को लंदन, पेरिस की तरह साफ-सुथरा बनाएंगे: सीएम





नई दिल्ली। मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापस आने पर स्वच्छ दिल्ली सुनिश्चित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को टोक्यो, लंदन और पेरिस के रूप में स्वच्छ बनाने की कसम खाई।

संविधान क्लब में अपनी पहली टाउन हॉल बैठक को संबोधित करते हुए, केजरीवाल ने कहा, “हम दिल्ली को इस हद तक साफ कर देंगे कि निवासियों की तुलना अन्य विदेशी देशों जैसे लंदन, पेरिस और टोक्यो से कर सकते हैं।” सीएम ने कहा कि दिल्ली की स्वच्छता अगले पांच वर्षों में उनका मुख्य ध्यान होगी।

सीएम ने इस सभा के दौरान दिल्ली सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और भविष्य का रोडमैप भी बताया। केजरीवाल ने अपने रिपोर्ट कार्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के लिए किए गए कामों को शामिल किया है। यह टाउन हॉल कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित किया गया था। इसमें RWA के प्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।

Share With