Uncategorized

महाभियोग की लड़ाई हम जीतेंगे: डोनाल्ड ट्रंप





वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह महाभियोग की लड़ाई जीतेंगे। उन्होंने यह टिप्पणी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर एवं डेमोक्रेटिक पार्टी सदस्य नैंसी पेलोसी की ओर से महाभियोग कार्यवाही को हरी झंडी देने के बाद की।

ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘अच्छी बात यह है कि रिपब्लिकन पहले कभी इतना एकजुट नहीं हुए। हम जीतेंगे।’ उन्होंने ट्वीट किया, कटरपंथी वाम डेमोक्रेटिक सदस्यों ने अभी घोषणा की है कि वे मेरे खिलाफ बिना कारण महाभियोग प्रस्ताव लाना चाहते हैं।’

उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के तर्क को दोहराते हुए कहा, महत्वपूर्ण और कभी कभार इस्तेमाल होने वाले महाभियोग का उपयोग भविष्य के राष्ट्रपति पर नियमित हमले के लिए किया जाएगा, जिस पर ध्यान हमारे संस्थापकों का नहीं गया था।

स्पीकर नैंसी पेलोसी ने इससे पहले अपनी पार्टी से कहा कि ट्रंप पर लगे आरोपों के आधार पर महाभियोग की धाराओं का मसौदा तैयार करें। ट्रंप पर अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के लिए पद का दुरुपयोग करते हुए यूक्रेन पर अपने डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी की जांच करने के लिए दबाव बनाने का आरोप है।

उम्मीद है कि महाभियोग प्रस्ताव डेमोक्रेटिट पार्टी की बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा में पारित हो जाएगा। हालांकि, सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है और संभावना है कि वह राष्ट्रपति को बरी कर देगी क्योंकि अगले साल दोबारा निर्वाचित होने के लिए चल रहा प्रचार अभियान गति पकड़ रहा है।

Share With