Uncategorized

पाकिस्तान: शुगर मिल केस में नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को मिली जमानत





इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को लाहौर हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। मरियम को यह जमानत चौधरी शुगर मिल केस में मिली है। लाहौर हाईकोर्ट ने मरियम नवाज को चौधरी शुगर मिल मामले में जमानत दे दी है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरियम को 8 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

कोर्ट ने पीएमएल-एन नेता को जमानत के लिए एक-एक करोड़ रुपये के दो निजी मुचलके और अतिरिक्त 7 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया है। इसके अलावा मरियम को अपना पासपोर्ट बी सरेंडर करना होगा। 31 अक्टूबर को हाई कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

न्यायमूर्ति अली बकर नजफी और न्यायमूर्ति सरदार अहमद नईम की उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ ने ये फैसला सुनाया। इस दौरान मरयम नवाज और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के कानूनी प्रतिनिधि भी अदालत में उपस्थित थे। पीएमएल-एन उपाध्यक्ष ने 30 सितंबर को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें चौधरी शुगर मिल मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत की मांग की गई थी।

इस मामले में मरियम नवाज पर मनी लॉन्ड्रिंग का संदेह है। अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अचानक तबियत खराब होने के बाद मरियम नवाज ने 24 अक्टूबर को याचिका दायर कर मौलिक अधिकारों और मानवीय कारणों के आधार पर तत्काल जमानत की मांग की थी। 29 अक्टूबर को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने अल अजीजिया मामले में नवाज शरीफ की सजा को आठ हफ्ते के लिए टाल दिया था।

Share With