Uncategorized

पाकिस्तान: बम धमाके में बाल-बाल बचा हाफिज सईद का बेटा





लाहौर। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना और मुंबई बम धमाकों के मास्टर माइंड हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद को निशाना बनाकर हमला हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तल्हा सईद की शनिवार को लाहौर में हो रही रैली में बम धमाका हुआ था। माना जा रहा है कि यह धमाका तल्हा की हत्या के लिए किया गया था, लेकिन वह इस हमले में बाल-बाल बच गया।

हालांकि, इस धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई है और करीब सात लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान की जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं। लाहौर की टाउनशिप मोहम्मद अली रोड पर जामिया मस्जिद अली-ओ-मुर्तजा में एक धार्मिक बैठक के दौरान विस्फोट हुआ था, जिसके बारे में शुरुआत में कहा गया था कि यह गैस सिलेंडर में धमाके की वजह से हुआ था।

पंजाब पुलिस ने जांच में पाया है कि जहां धमाका हुआ था, वहां के एयर-कंडिशनर रिपेयर स्टोर के स्टील का शटर में काफी मात्रा में छर्रे लगे थे। ऐसा तब ही होता है, जब बम में बॉल बेयरिंग का इस्तेमाल किया गया हो।

Share With