Uncategorized

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला- मेरा फोन टैप किया गया





कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने केंद्र दो राज्य सरकारों, जिनमें से एक में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है, पर उनके फोन ट्रैप होने का आरोप लगाया। उन्होंने शनिवार को कहा, मैं फोन पर खुलकर बात नहीं कर सकती। मोबाइल और यहां तक की वॉट्सऐप पर भी नहीं।

जब मैं किसी को फोन करती हूं तो कोई बातचीत सुन रहा होता है। अब कुछ भी सुरक्षित नहीं है, यहां तक कि वॉट्सऐप भी नहीं। यह सब केंद्र सरकार और दो राज्य सरकारों के इशारे पर हो रहा है। इसमें से एक बीजेपी शासित है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश करूंगी कि वह इस मामले को गंभीरत से देखें।

जासूसी के मामले पर ममता ने कहा, यह गलत है। आप किसी की निजता का हनन नहीं कर सकते। प्रेस की आजादी हमें संविधान से मिली है। लेकिन यह किस तरह की आजादी है कि कोई आपकी बातचीत रिकॉर्ड कर रहा है इस वजह से आप खुलकर नहीं बोल सकते। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के नौकरशाहों और राजनेताओं पर नजर रखी जा रही है।

Share With