breaking news

झारखंड विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण की 20 सीटों पर मतदान शुरू, 260 उम्मीदवार चुनाव मैदान में





रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत के 20 सीटों पर शनिवार को मतदान शुरू हो चुका है। 18 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं, 2 सीटों जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।

दूसरे चरण में 20 सीटों पर 260 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 260 उम्मीदवारों में 29 महिला प्रत्याशी हैं। वहीं, 73 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 47 लाख से अधिक मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए 24,264 मतदान कर्मी और 42 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

दूसरे चरण में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। दूसरे चरण के चुनाव में डेढ़ दर्जन से अधिक दिग्गज चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में सबसे दिलचस्प मुकाबला जमशेदपुर (पूर्वी) सीट पर देखने को मिल रहा है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है।

इस विधानसभा क्षेत्र से जहां मुख्यमंत्री रघुवर दास बीजेपी की ओर से ताल ठोंक रहे हैं, वहीं उनके खिलाफ उनके ही कैबिनेट के मंत्री रहे सरयू राय निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। इनके अलावा कांग्रेस से गौरव वल्लभ और जेवीएम से अभय सिंह भी टक्कर पुरनोर कोशिश कर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में लगे हैं।

दूसरे चरण में कुणाल षाड़ंगी, विकास मुंडा और शशिभूषण ऐसे निर्वतमान विधायक चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं, जिन्होंने पिछले चुनाव से अलग पार्टी का दामन थामा हुआ है। इस चरण में सरयू राय और पौलुस सुरीन ऐसे निवर्तमान विधायक हैं, जो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरकर मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं।

कुणाल षाड़ंगी जेएमएम छोड़ कर बीजेपी के टिकट पर बहरागोड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि विकास मुंडा आजसू छोड़ कर जेएमएम से तमाड़ से चुनावी मैदान में हैं। वहीं, जेएमएम से टिकट कटने के बाद शशिभूषण चक्रधरपुर सीट से जेवीएम के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में है। बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ और मंत्री रहे नीलकंठ सिंह मुंडा, सरयू राय, रामचंद्र सहिस की भी राजनीतिक साख दांव पर है।

झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच चरणों में हो रहे हैं। 30 नवंबर को प्रथम चरण का मतदान हो चुका है। आज दूसरे चरण का मतदान होना है। उसके बाद 12, 16 और 20 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 दिसंबर को होगी।

Share With