breaking news

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस: फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई





हैदराबाद। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में 26 साल की पशु चिकित्सक से गैंगरेप और मर्डर केस की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। हाईकोर्ट ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की इजाजत दे दी है। पशु चिकित्सक की रेप और हत्या मामले की सुनवाई के लिए महबूबनगर जिला कोर्ट में एक स्पेशल कोर्ट का गठन किया जाएगा।

बता दें कि इस घटना के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। इसे लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। संसद से लेकर सड़क तक इसकी गूंज सुनाई दे रही है। बीते रविवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मामले की शीघ्र सुनवाई के लिए एक फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने का आदेश दिया था।

तेलंगाना सरकार द्वारा बुधवार को जारी आदेश के मुताबिक, सरकार ने 26 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक से रेप और हत्या मामले की त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक गठित करने के आदेश दिए। बता दें कि इससे पहले इस घटना को लेकर पीड़िता की मां ने कहा, मेरी बेटी बहुत मासूम थी। मैं चाहती हूं कि दोषियों को जिंदा जलाया जाए। घटना लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग भी आरोपियों को बिना ट्रायल के सरेआम फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं।

Share With