Uncategorized

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को दी 10 गारंटी





नई दिल्ली। नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) की विजय पताका फहराने के प्रयास में जुटे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने ने कहा कि यह घोषणा पत्र नहीं गारंटी कार्ड है। उन्होंने 10 गारंटी कार्ड पर दस्तखत किए। उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल की गारंटी हैं कि अगले 5 साल भी 24 घंटे बिजली मिलेगी और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। ग्रेजुएट तक शिक्षा की गारंटी सरकार की है। चल रही कोई भी योजना बंद नहीं की जाएंगी। 20 हजार लीटर तक मुफ्त पानी जारी रहेगा।

उन्होंने हर परिवार को मुफ्त इलाज की गारंटी दी। सबसे अच्छी अंतरराष्ट्रीय स्तर की यातायात सुविधा देने की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि प्रदूषण घटाने के लिए दो करोड़ पेड़ लगाएंगे। पांच साल में दिल्ली को चमका देंगे। चुनाव बाद हर छात्र को बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा देंगे। बिजली के तारों के जंजाल से मुक्ति दिलाएंगे। 200 यूनिट तक फ्री बिजली जारी रहेगी। दिल्ली में महिलाओं की फ्री बस यात्रा जारी रहेगी। जहां-जहां झुग्गियां हैं वहां-वहां पक्का मकान बनाएंगे। दिल्ली के हर घर में नल के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा। मोहल्ला क्लीनिक की संख्या बढ़ाएंगे।

केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को दी 10 गारंटी

1- सबको 24 घंटे लगातार बिजली, 200 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना रहेगी जारी, तारों के जंजाल का अंत, हर घर तक अंडर ग्राउंड केबल से पहुंचेगी बिजली

2-हर घर 24 घंटे शुद्ध पीने के पानी की सुविधा, हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी की योजना रहेगी जारी

3-दिल्ली के हर बच्चे के लिए होगी विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था

4-दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक के जरिये इलाज की समुचित व्यवस्था

5-11 हजार से अधिक बसें और 500 किमी से ज्यादा लम्बी मेट्रो लाइनें, महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा

6-वायु प्रदूषण के स्तर को कम से कम 3 गुना घटाने का लक्ष्य, 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाकर बनाई जाएगी ग्रीन दिल्ली

7-दिल्ली को कूड़े और मलबे के ढेरों से मुक्ति दिलाकर साफ़, सुंदर और हरी बनाएंगे

8-सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स और बस मार्शल के साथ-साथ मोहल्ला मार्शल की भी होगी तैनाती

9-सभी कच्ची कॉलोनियों में होगी रोड, पीने का पानी, सीवर, मोहल्ला क्लिनिक और सीसीटीवी की सुविधा

10-दिल्ली के हर झुग्गीवासी को सम्मानपूर्ण जीवन देने के लिए दिया जाएगा पक्का मकान

Share With