Uncategorized

सेना के हमले में बगदादी का उत्तराधिकारी भी मारा गया: ट्रम्प





वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि अमेरिकी सेना ने अबु बकर अल-बगदादी के उत्तराधिकारी को मार गिराया है। माना जा रहा था कि बगदादी के बाद आतंकी संगठन की कमान अब्दुल्लाह कार्दश के पास आ गई थी। हालांकि ट्रंप ने मारे गए आतंकी का नाम नहीं बताया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बगदादी कई बीमारियों से ग्रसित था, ऐसे में कार्दश ही इन दिनों आतंकी संगठन की देखरेख करता था। बगदादी की मौत के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह उसके उत्तराधिकारियों के बारे में भी जानते हैं। डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को ऐलान किया था कि खूंखार आतंकी बगदादी अमेरिकी सेना के हावाई ऑपरेशन में मारा गया।

ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, हम उसके उत्तराधिकारियों के बारे में जानते हैं और उन पर हमारी नजर है। ट्रंप ने ट्वीट करके कहा, अभी-अभी पुष्टि हो गई है कि बगदादी का नंबर वन रिप्लेसमेंट भी अमेरिकी सेना द्वारा मारा गया। वह आईएस का सरगना बनने वाला था, अब उसकी मौत हो चुकी है।

Share With