breaking news

बीजेपी को समर्थन अजित पवार का निजी फैसला: एनसीपी





मुंबई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ये फैसला पार्टी का नहीं है। आजतक से बातचीत में शरद पवार ने ये बातें कहीं। वहीं, प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार का महाराष्ट्र में गठित सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। हम अजित पवार के फैसले का समर्थन नहीं करते हैं। बीजेपी को समर्थन अजित पवार का निजी फैसला है। इससे पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शनिवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र में शनिवार को गठित हुई नई सरकार से नाखुश हैं।

इससे पहले सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं। भाजपा को शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने समर्थन दिया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दोनों को शनिवार की सुबह शपथ दिलाई।

Share With