खेल

रोहित शर्मा ने टी-20 में तोड़ा विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड





नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तहत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने एक बार फिर विराट कोहली को पीछे छोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। रोहित शर्मा तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे हैं।

टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक (4) शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके रोहित ने दिल्ली टी-20 मैच में एक बार फिर इतिहास रच दिया है। रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित के बल्ले से 8वां रन निकलते ही यह बड़ा कीर्तिमान बन गया। 30 साल के विराट कोहली ने 72 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 50 की औसत से 2450 रन बनाए हैं, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं।

अब रोहित शर्मा के नाम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 32 साल के रोहित शर्मा ने 99 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 31.84 की औसत से 2452 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 2326 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

Share With