खेल

100 टी-20 खेलने वाले पहले भारतीय बने रोहित





राजकोट। भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा बंगलादेश के खिलाफ गुरूवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में उतरने के साथ ही 100 अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी 20 मैच खेलने वाले इकलौते भारतीय और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। छोटे प्रारूप में भारत के उपकप्तान और इस सीरीज में नियमित कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिये जाने के बाद कप्तानी संभाल रहे रोहित ने दिल्ली में पहले टी-20 मैच में उतरने के साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा था जिन्होंने 98 टी-20 मैच खेले थे।

रोहित ने अब पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम 99 टी-20 मैच हैं। पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक 111 टी-20 मैचों के साथ इस फार्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने टी-20 में अपना पदार्पण 19 सितंबर 2007 को डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। अपने पहले मैच में रोहित को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था जबकि भारत ने टी-20 विश्वकप का यह मुकाबला 18 रन से जीता था।

रोहित इस मैच से पहले तक 99 टी-20 मैचों में 2452 रन बना चुके थे और वह इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित इस प्रारूप में अब तक चार शतक और 17 अर्धशतक बना चुके हैं। रोहित इस प्रारूप में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी सुनील गावसकर (1984) और 100 वनडे खेलने वाले पहले खिलाड़ी कपिल देव (1987) थे और अब टी-20 में 100 मैच खेलने पहले भारतीय रोहित शर्मा (2019) बन गए हैं।

Share With