खेल

भारतीय टीम उस वक्त भी जीतती थी जब कोहली पैदा भी नहीं हुए थे: गावस्कर





नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के उस बयान पर नाराजगी जाहिर की जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने सौरभ गांगुली के दौर में टेस्ट क्रिकेट में कठिन चुनौतियों का सामना करना शुरू किया।

बयान पर गावस्कर ने कहा, भारतीय कप्तान कोहली ने कहा कि इसकी शुरुआत साल 2000 में दादा (गांगुली) की टीम से हुई। मैं जानता हूं कि सौरव बीसीसीआई अध्यक्ष हैं, इसलिए कोहली उनके बारे में अच्छी बातें कहना चाह रहे थे। लेकिन मैं आपको बता दूं कि 70-80 के दशक में भी भारतीय टीम जीत रही थी। उस वक्त वह (विराट) पैदा भी नहीं हुए थे।

उन्होंने कहा, बहुत से लोग अभी भी यह सोचते हैं कि क्रिकेट की शुरुआत 2000 के दशक में हुई थी। लेकिन भारतीय टीम ने 70 के दशक में भी विदेशी जमीन पर जीत हासिल की। ​कई मौकों पर विदेशी जमीन पर टेस्ट सीरीज ड्रॉ भी कराई।

Share With