खेल

भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त





नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत ने मेहमान टीम साउथ अफ्रीका को 203 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच के हीरो की अगर बात करें तो भारतीय टीम के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई।

395 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम लंच के बाद 191 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 502 रन बनाए और अपनी पहली पारी घोषित कर दी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 431 रनों पर ऑलआउट हो गई।

पहली पारी के आधार पर भारत को 71 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित की और दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रनों का लक्ष्य रखा। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 191 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने यह मुकाबल 203 रनों से जीत लिया। दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 4 और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।

Share With