खेल

IND Vs BAN: मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक





इंदौर। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में इंदौर के होलकर स्टेडियम में पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रन बना लिए। शुक्रवार को मयंक अग्रवाल ने करियर के 8वें टेस्ट में दूसरा दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 330 गेंद पर 243 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 86, चेतेश्वर पुजारा ने 54 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 60 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा अबु जायेद ने 4 विकेट लिए। इससे पहले बांग्लादेश पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई। इस लिहाज से भारत ने 343 रन की बढ़त बना ली।

मयंक को मेहदी हसन ने अपनी गेंद पर अबु जायेद के हाथों कैच आउट कराया। मयंक ने जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। रहाणे करियर का 21वां अर्धशतक लगाकर आउट हुए। उन्हें जायेद ने तैजुल इस्लाम के हाथों कैच कराया। कप्तान विराट कोहली शून्य पर अबु जायेद ने एलबीडब्यू किया। भारत के शुरुआती तीनों विकेट जायेद ने लिए। चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक लगाकर आउट हुए। उन्हें जायेद ने सैफ हसन के हाथों कैच आउट कराया।

Share With