खेल

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया





राजकोट। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा (85) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने गुरुवार को यहां खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। एससीए स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बांग्लादेश को मोहम्मद नईम (36) और लिटन दास (29) ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन ही बना पाई।

इसके बाद भारत ने 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज का आखिरी मुकाबला दस तारीख को खेला जाएगा. जीत के लिए मिले 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने तेज शुरुआत दी। भारत ने 50 रन 5.2 ओवर में ही पूरे कर लिए।

रोहित ने अपने टी20 इंटरनैशनल करियर का 18वां पचासा मात्र 23 गेंदों में आफिफ हुसैन पर सिक्स लगाकर पूरा किया। उन्होंने धवन के साथ मिलकर 118 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। हालांकि धवन का योगदान केवल 31 रन का रहा जिन्हें अमीनुल इस्लाम ने पविलियन भेजा। धवन ने 27 गेदों की अपनी पारी में 4 चौके लगाए।

Share With