Main Slider

आज एक बार फिर मिलेंगे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप





नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच आज साल में तीसरी बार द्विपक्षीय बातचीत होगी। इससे पहले दोनों नेता ओसाका जापान में जी-20 सम्मेलन के दौरान मिले थे। इसके बाद यूएस प्रेजिडेंट और इंडियन पीएम के बीच फ्रांस में जी-7 समिट के दौरान बातचीत हुई थी।

अब आज 24 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर दोनों नेता एक बार फिर मिलने जा रहे हैं। यह बैठक भारतीय समुदाय के साथ हाउडी मोदी कार्यक्रम में दोनों नेताओं के मंच साझा करने के 48 घंटे बाद हो रही है।

इसके अलावा, पीएम मोदी को आज गेट्स फाउंडेशन की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के लिए ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस फाउंडेशन के मुताबिक यह अवॉर्ड किसी नेता द्वारा अपने देश में या वैश्विक स्तर पर वैश्विक लक्ष्य के लिए प्रभावी काम करने की दिशा में प्रतिबद्धता दिखाने के लिए दिया जाता है।पीएम मोदी ने इस अभियान की शुरुआत दो अक्टूबर 2014 को की थी।

Share With