Main Slider

महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव रुझान: भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत, हरियाणा में जेजेपी’ बनेगी किंगमेकर





नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही राज्यों में बीजेपी का सूरज उग रहा है। महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को स्पष्ट बहुमत की ओर है। हालांकि हरियाणा में राह इतनी आसान नहीं दिख रही है। फिर भी यहां बीजेपी कांग्रेस पर बढ़त बनाए हुए है।

इन दोनों ही राज्यों में सभी विधानसभा सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं। महाराष्ट्र में आखिरी रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन काफी आगे है। एनडीए 288 सीटों में से 160 से लेकर 180 सीटों के बीच बढ़त बनाए हुए है। वहीं यूपीए का आंकड़ा 88 से 90 सीट के बीच चल रहा है।

हरियाणा विधानसभा सीटों पर भी सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं। इनमे बीजेपी आगे बढ़ रही है । 90 में से 40 सीट के आसपास बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस लगभग 35 सीटों पर आगे चल रही है । बाकी सीटों पर अन्य दलों के प्रत्याशी आगे हैं।

हालांकि, विपक्षी दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। हरियाणा में भाजपा ने सभी सीटों पर, जबकि महाराष्ट्र में भाजपा ने 150 और शिवसेना ने 126 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।

Share With