Main Slider

कमलेश तिवारी हत्याकांड: पुलिस ने सूरत से 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार





नई दिल्ली। गुजरात एटीएस ने लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड को सुलझाने का दावा किया है। इस सिलसिले में देर रात सूरत से 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस बीच थोड़ी देर में यूपी के डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक इस मर्डर केस में पांच लोग शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज और हत्या के वक्त इस्तेमाल किए गए मोबाइल को खंगाला जा रहा है ताकि और सुराग इकट्ठा किया जा सके। इसके अलावा अहमदाबाद, भरुच और सूरत से कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, इनसे पूछताछ जारी है।

मामले में कमलेश तिवारी हत्याकांड की साजिश सूरत में रचे जाने की आशंका है। इस केस को लेकर उत्तर प्रदेश के DGP ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि, एक खास पोशाक पहनकर आए थे हमलावर। इसमें तीन अपराधियों को हिरासत में लिया गया है।

DGP ने कहा कि, इस हत्या के तार गुजरात से जुड़े हुए हैं। इस केस में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पहला राशिद पठान है, जो दर्जी है और कम्प्यूटर एक्सपर्ट भी है। इस साजिश को राशिद ने ही रचा था। दूसरा आरोपी मौलाना मोहसिन शेख सलीम (24 साल) है, जो एक साड़ी की दुकान पर काम करता था, और तीसरा फैजान (21 साल) है, जो सूरत का रहने वाला और वो एक जूते की दुकान पर काम करने वाला है। इन सभी यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

डीजीपी ने अपने बयान में कहा कि, अभी तक जो जानकारी हमें मिल रही है उससे यही पता चल रहा है कि इस हत्या के पीछे की वजह 2015 में कमलेश तिवारी द्वारा दिया गया भड़काऊ बयान है। आरोपी कमलेश तिवारी के बयान से नाराज थे। उन्होंने ये भी कहा कि इस हत्या का किसी आतंकी संगठन से कोई संबंध नहीं है। बता दें कि यूपी पुलिस ने दावा किया है कि कमलेश तिवारी हत्याकांड को 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया गया है।

Share With