Main Slider

500 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में: आर्मी चीफ





नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बालाकोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा पाकिस्तान ने भारत द्वारा ध्वस्त बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने को फिर से ऐक्टिव कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह खुलेआम भारत को आतंकी हमले की धमकी दे रहा है।

हालांकि, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाक को चेतावनी देते हुए कहा है कि भारतीय सेनाएं सीमा पर मुस्तैद डटी हुई है और वह बालाकोट से आगे भी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कम से कम 500 आतंकवादी POK से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश में है। जनरल रावत ने यह भी कहा कि इस्‍लाम का गलत इस्‍तेमाल किया जा रहा है और धर्म गुरुओं को इस्‍लाम का सही मतलब बताना चाहिए।

सेना प्रमुख ने कहा, ‘जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्‍तान ने खुलेआम बोल दिया है कि हम आतंकी भेजेंगे। इसके लिए पाकिस्‍तान अक्‍सर सीजफायर उल्‍लंघन कर रहा है ताकि आतंकवादी आसानी से भारतीय क्षेत्र में घुस जाएं। लेकिन जब जवान सीजफायर उल्‍लंघन से प्रभावित नहीं होते हैं तो पाकिस्‍तान नाग‍रिक ठिकानों पर गोले बरसाने लगता है।

सेना प्रमुख ने पाकिस्‍तान को चेतावनी दी कि हम बालाकोट से भी आगे जा सकते हैं। हम चाहते हैं कि दुश्‍मन केवल अनुमान लगाता रहे। आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्‍तान के बालाकोट में स्थित आतंकी शिविर फिर से सक्रिय हो गया है। उन्‍होंने बताया कि हाल ही में इसे फिर से शुरू किया गया है। यही नहीं पीओके से 500 आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं।

पाकिस्तान ने POK स्थित लॉन्च पैड को भी सक्रिय कर दिया है। सेना प्रमुख ने कहा कि इन आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना पूरी तरह से सक्रिय हैं ताकि घुसपैठ की कोशिश को विफल किया जा सके। बता दें कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्‍तान में घुसकर बालाकोट आतंकी शिविर पर बम बरसाए थे। इसके बाद कई दिनों तक जैश का यह ठिकाना बंद रहा था।

Share With