इंटरटेनमेंट

तेलुगु फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव का निधन





मुंबई। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और कॉमेडियन वेणु माधव का आज हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में निधन हो गया। वेणु लंबे समय से लिवर और किडनी संबंधी जैसी बिमारियों से जूझ रहे थे। मंगलवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। लेकिन बुधवार दोपहर 12:20 बजे वेणु ने अंतिम सांस ली।

वेणु माधव सिर्फ 39 साल के थे। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की मीडिया कंसल्टेंट वासमी काका ने ट्विटर पर वेणु माधव के निधन के खबर की जानकारी दी। वेणु के निधन की खबर से फैंस भी सदमे में है। वेणु माधव के अचानक निधन की खबर से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने माने सेलेब्स ने वेणु माधव के निधन पर ट्विटर पर शोक व्यक्त की।

सई रा नरसिम्हा रेड्डी के डायरेक्टर सुरेंद्र रेड्डी ने भी ट्विटर पर वेणु के निधन पर शोक जताया। वेणु ना केवल तेलुगु फिल्मों में हंसी का तड़का लगाते थे, बल्कि ऐसी कई फिल्में हैं, जिसे दर्शक सिर्फ वेणु के वजह से देखना पसंद करते थे। वेणु ने एक मिमिक्री कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और लगभग 170 फिल्मों में काम किया।

Share With