व्यवसाय

Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्टफोन्स Mi CC9 Pro





नई दिल्ली। Xiaomi आज Mi CC9 Pro फोन को मार्केट में लॉन्च किया है। बता दें, यह इस सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स Mi CC9 और Mi CC9e लॉन्च किए जा चुके हैं। हालांकि, इन्हें चीन ही लॉन्च किया गया है। इस फोन को लेकर एक प्रोमो वीडियो भी जारी किया गया था।

Mi CC9 Pro को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। बेस मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है, जबकि तीसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। कीमत की शुरुआत 2799 युआन (लगभग 28,000 रुपये) से है। टॉप मॉडल की कीमत 31000 युआन (लगभग 35000 रुपये) है।

फोटॉग्राफी के लिए MI CC9 Pro में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है और इसके साथ 10X हाईब्रिड जूम भी दिया गया है। डेप्थ इफेक्ट यानी बोके मोड के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है और 20 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड लेंस भी है। मैक्रो के लिए 2 मेगापिक्सल का डेडिकेटेड सेंसर है।सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Mi CC9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.47 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में डॉट नॉच दिया गया है और कम से कम बेजल्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर चलता है। इस स्मार्टफोन के साथ 6GB और 8GB रैम वेरिएंट का ऑप्शन है।

Share With