व्यवसाय

Vivo ने भारत में लॉन्‍च किया स्मार्टफोन Vivo V17





नई दिल्ली। Vivo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V17 भारत में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन पूरी तरह से नए डिजाइन और अपग्रेड स्पेसिफिकेशन लिस्ट के साथ आता है। Vivo V17 स्मार्टफोन में कंपनी होल पंच डिस्प्ले डिजाइन और एक एल शेप वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। Vivo ने इस स्मार्टफोन में आईव्यू डिस्प्ले दिया है, जो ई3 सुपर एमोलेड पैनल के साथ आता है। नया Vivo फोन मल्टी ट्रबो मोड, वॉइस चेंजर और एआर स्टीकर जैसे कई प्रीलोडेड फीचर के साथ आता है।

Vivo V17 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट- मिडनाइट ओसन (ब्लैक) और ग्लेशियर आईस (व्हाइट) कलर विकल्प में आता है। ये स्मार्टफोन 17 दिसंबर से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो गई है।

डुअल सिम वाला Vivo V17 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस ई3 सुपर एमोलेड आईव्यू डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है। Vivo V17 स्मार्टफोन 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

कैमरे के बात करें तो इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लेंस दिया गया है। वहीं रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का टेरीटेरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें टाइप सी पोर्ट, वाईफाई, 4जी वोएलटीई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। Vivo V17 में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Share With