व्यवसाय

बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार





नई दिल्ली। आज शेयर बाजार का सेंसेक्स 400 अंकों से अधिक की गिरावट आ गई। अभी सेंसेक्स 423 अंकों की गिरावट के साथ 36,140 और निफ्टी 125.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,715.45 पर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और एसबीआई बैंक रहे।

ग्लोबल ऑयल कीमतों में थोड़ी राहत मिलने के बाद भी भारतीय बाजार से विदेशी निवेशक बिकवाली में लगे हुए हैं। विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 959 करोड़ रुपए के भारतीय शेयर बेचे हैं।कल देश का शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 82.79 अंकों की तेजी के साथ 36,563.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 23.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,840.65 के लेवल पर बंद हुआ। शेयर बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई।

Share With