व्यवसाय

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार





मुंबई। कारोबारी सत्र के पहले दिन बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 155.24 अंक (0.40%) लुढ़ककर 38,667.33 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 35.15 अंक (0.31%) टूटकर 11,477.25 पर बंद हुआ।

बैंकिंग कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान यस बैंक को हुआ है। यस बैंक का शेयर 15.06% की गिरावट के साथ 41.45 रुपये पर बंद हुआ, जो बीते 10 वर्षों का सबसे निचला स्तर है। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,873.12 का ऊपरी स्तर तथा 38,401.09 का निचला स्तर छुआ, वहीं निफ्टी ने 11,508.25 का निम्न स्तर और 11,390.80 का उच्च स्तर छुआ।

Share With