व्यवसाय

Samsung ने लॉन्‍च किए स्मार्टफोन Galaxy A71 और Galaxy A51





नई दिल्‍ली। Samsung ने अपने गैलेक्सी सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Galaxy A71 और Galaxy A51 को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में कंपनी का इनफिनिटी-O डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। साथ ही साउथ कोरियन कंपनी ने रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप और बैंक में ग्रेडिएंट फिनिशिंग भी दी है। Galaxy A51 को Galaxy A50 के अपग्रेड और Galaxy A71 को Galaxy A70 के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है।

सैमसंग Galaxy A51 की कीमत वियतनाम में 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए VND 7,990,000 (लगभग 24,500 रुपये) रखी गई है। ग्राहक इसे प्रिज्म क्रश ब्लैक, वाइट, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फिलहाल वियतनाम के अलावा दूसरे बाजारों में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली है। वियतनाम में केवल एक स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया गया है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके 4GB, 6GB और 8GB रैम और 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध होंगे।

फिलहाल सैमसंग ने Galaxy A71 की कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी है। इसे भी प्रिज्म क्रश ब्लैक, वाइट, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है और ये 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा।

सैमसंग Galaxy A51 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच फुल-HD+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8GB तक रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए यहां क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 5MP डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा दिया गया है।

इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है। साथ ही यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

सैमसंग Galaxy A71 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है और इसमें 6.7-इंच फुल-HD+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6GB/8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, 12MP सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए यहां भी 32MP का ही कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है। इसके कार्ड की मदद से बढ़ाकर 512GB तक किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ आता है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है और इसमें 12W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Share With