छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल ने दीपावली पर मिट्टी से बने दिये के उपयोग को प्रोत्साहित करने के कलेक्टरों को दिए निर्देश





रायपुर। दीपावली आते ही प्रदेश का बाजारों चायना और नकली सामानों से सज चुका है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को दीवाली के अवसर पर संस्कृति के अनुरूप दीपावली पर मिट्टी से बने परम्परागत दिए का उपयोग करने के लिए जनता को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिए है।

भूपेश बघेल ने कलेक्टरों से कहा है कि ग्रामीणों और कुम्हारों द्वारा दीपावली पर मिट्टी के दिए बनाकर बेचा जाता है। मिट्टी के दिए बेचने वालों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। नगर पालिक-नगर पंचायत क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि मिट्टी के दिए बेचने वालों से किसी भी तरह के कर की वसूली नहीं की जाए और आमजनों को मिट्टी के दिये का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

Share With