breaking news

WTC 2023: फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बाहर, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री





नई दिल्ली। 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्‍तानी एक बार फिर से रोहित शर्मा करेंगे। वहीं सबसे बड़ी खबर ये है कि अजिंक्‍य रहाणे की वापसी हो गई है। जो बीते दिन आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा रहे थे।

उप कप्तान का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। टीम में शुभमन गिल, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी,चेतेश्वर पुजारा, केएस भरत (विकेटकीपर), विराट कोहली, मोहम्‍मद सिराज, जयदेव उनादकट, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, उमेश यादव रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। टीम की कमाल हर बार की तरह रोहित शर्मा को सौंपी गई हैं।

इस बीच सूर्यकुमार यादव को झटका लगा है। उन्‍हें बीसीसीआई ने डब्‍ल्‍यूटीसी के फाइनल के लिए नहीं चुना है। सूर्यकुमार यादव का सेलेक्‍शन टीम इंडिया में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए किया गया था। लेकिन वे अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए थे, वहीं आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इसलिए शायद उन्‍हें टेस्‍ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज की बात की जाए तो एक ही मैच में उन्‍हें मौका मिला और इसमें वे केवल आठ ही रन बना सके। इसके बाद वे पूरी सीरीज डगआउट में ही बैठे रहे। इसी के बाद से आशंका जताई जा रही थी कि फाइनल के लिए सूर्यकुमार यादव का सेलेक्‍शन शायद न हो पाए और हुआ भी ठीक ऐसा ही। वहीं बीसीसीआई ने इशान किशन को भी फाइनल के लिए टीम में जगह नहीं दी है।

Share With