breaking news

परंपरागत तरीकों से हटकर गरिमापूर्ण तरीके से शुरू हुआ मैग्नीफिसेंट एमपी





भोपाल। निवेशकों के लिए विश्वास के वातावरण के बीच इंदौर में मैग्नीफिसेंट एमपी का मुख्य समारोह परंपरागत तरीकों से हटकर गरिमापूर्ण तरीके से शुरू हुआ। फूल-मालाओं और गुलदस्तों से स्वागत की परम्परा की बजाए एक प्रभावी नृत्य-नाटिका के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया।

विविध रंगों के साथ आकर्षक नृत्य-नाटिका में उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। प्रदेश में निवेश और उद्योग मित्र वातावरण बनाने के लिए सरकार द्वारा लिए गए निर्णय और प्रयासों को आकर्षक प्रजेटेंशन के जरिए रेखांकित किया गया। मध्यप्रदेश की विविधता, उसके सौन्दर्य और संसाधनों की उपलब्धता को लेकर भी एक लघु वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ सहित देशभर से आए सभी शीर्ष उद्योगपति मंच की बजाए मैग्नीफिसेंट एमपी में भाग लेने वाले लोगों के साथ ही बैठे। संभवत: यह पहली बार था कि जब एक प्रतिष्ठापूर्ण समारोह एक नई परम्परा के साथ सम्पन्न हुआ।
——————————-
नरेन्द्र सलूजा
मीडिया समन्वयक

Share With