breaking news

पांचवें चरण में दोपहर 3 बजे तक बंगाल में सबसे अ​धिक 62.72 फीसदी मतदान, महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग





नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के 5वें दौर की आज वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराने का चुनाव आयोग का आदेश है। अब तक के चरणों का मतदान प्रतिशत देखें, तो पहले चरण में 66.14, दूसरे चरण में 66.71, तीसरे चरण में 65.68 और चौथे चरण में करीब 69 फीसदी वोट पड़े हैं।

देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक पांचवें चरण में बंगाल का मतप्रतिशत सबसे अधिक रहा। यहां पर 62.72 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके बाद लद्दाख में 61.26 प्रतिशत वोटिंग प्रतिशत रहा। दोपहर 3 बजे तक राज्यों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार हैं-

बिहार- 45.33 फीसदी
जम्मू कश्मीर- 44.9 फीसदी
झारखंड- 53.9 फीसदी
लद्दाख- 61.26 फीसदी
महाराष्ट्र- 38.77 फीसदी
ओडिशा- 48.95 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 47.55 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 62.72 फीसदी

Share With