breaking news

इंदौर में गर्मी का तांडव: लू और उमस से लोग परेशान, पारा 43 पार





इंदौर। मई माह में गर्मी ने इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ है। लू और उमस से लोग परेशान हैं। हालात ये है कि दिन का पारा 43.4 डिग्री तक पहुंच गया, रात का तापमान भी 29 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में तापमान अलग-अलग दर्ज किया गया है। पूर्वी इंदौर का पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि पश्चिमी इंदौर का पारा 43.4 रिकॉर्ड हुआ है। दरअसल, पूर्वी इंदौर का पारा कृषि कॉलेज और शहर के पश्चिमी हिस्से का पारा एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किया जाता है।

इंदौर में लोगों को तेज धूप और गर्मी से राहत देने के लिए कई चौराहों पर ग्रीन नेट लगाए जा रहे हैं। रेड सिग्नल के दौरान लोग यहां रुकते हैं और तेज धूप से परेशान हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें राहत देने के लिए ग्रीन नेट लगाई जा रही है ताकि उन्हें छाया मिल सके। इंदौर में सुबह आठ बजे ही तेज धूप लगने लगती है और 11 बजे से ही लू कि स्थिति बन जाती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 25-26 मई तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से नौतपा में राहत मिल सकती है।

दिन के तापमान में तेजी से उछाल के साथ-साथ अब रातें भी गर्म हो चली हैं। इसका प्रमुख कारण है कि जहां दिन में लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर दिया है तो वहीं रात में भी गर्म हवाएं चल रही हैं। इससे रात का तापमान भी 29 डिग्री पर पहुंच गया। ऐसे में दिन में कूलर और एसी भी बमुश्किल ही राहत दे पा रहे हैं।

सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह बताते हैं कि अगले 24 घंटे में इंदौर के पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में धूल भरी हवाएं चलेंगी। उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में गर्म हवाएं चलेंगी। अभी एक चक्रवाती घेरा सक्रिय है। इसके साथ ही एक वेस्टर्न और टर्फ लाइन गुजर रही है। इस वजह से गर्मी अधिक है। लोकल सिस्टम का भी असर है। इस कारण पूर्वी क्षेत्र में तापमान दो दिनों से 44 डिग्री सेल्सियस पर है।

Share With