breaking news

दिल्ली: अनाज मंडी इलाके में लगी भीषण आग, 43 लोगों की मौत





नई दिल्ली। दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में एक चार मंजिला इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लग गयी जिसमें कम से कम 43 लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी और बड़ी संख्या में लोगों को इमारत से निकाला गया।

अग्निशमन विभाग के सूत्रों के अनुसार आग लगने की घटना की जानकारी सुबह पांच बजकर 20 मिनट के करीब मिली और इसके बाद तुरंत दमकल विभाग की 25 से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। विभाग के अनुसार इमारत से निकाले गए लोगों को नजदीक के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (एनजेपी) और हिन्दू राव अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक हादसे में दम घुटने के कारण 43 लोगों से अधिक की मृत्यु हो गयी है और बड़ी संख्या में दोनों अस्पतालों में लोगों का उपचार किया जा रहा है। एनजेपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक किशोर कुमार के अनुसार अस्पताल में लाये गए 14 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में घायलों का उपचार किया जा रहा है।

Share With