breaking news

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने गुरुद्वारा बेर साहिब में मत्था टेका





नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेरा बाबा नानक की ओर रवाना होने से पहले शनिवार सुबह सुल्तानपुर लोधी में ऐतिहासिक बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। सिर पर कपड़ा बांधकर प्रधानमंत्री मोदी ने पवित्र ‘बेइन’ के किनारे स्थित गुरुद्वारा बेर साहिब में समय बिताया। यह स्थान सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के जीवन की कई घटनाओं से जुड़ा हुआ है।

गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव (जयंती) 12 नवंबर को है। यहां मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने अमृतसर हवाई अड्डे से एक हेलीकॉप्टर में सुल्तानपुर लोधी के लिए उड़ान भरी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने मोदी को ‘सिरोपा’ (सम्मान की माला) भेंट की।

Share With