धर्म-दर्शन

शनिवार को करें ये आसान उपाय, हर संकट से मिलेगी मुक्ति





शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है। यदि शनिदेव कुपित हैं या जिन पर साढ़े साती या ढैय्या चल रही हो, उन्हें शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा के साथ हनुमान जी की पूजा भी जरूर करनी चाहिए। साथ ही इस दिन पीपल के पेड़ में जल और दीप दान का विशेष महत्व होता है।

यदि आपका शनि खराब नहीं भी हो, तो भी आपको शनिवार के दिन हनुमान चालिसा और पीपल के पेड़ में दीपदान करना चाहिए। शनिदेव जितनी जल्दी नाराज होते हैं उतनी ही जल्दी प्रसन्न भी। ऐसे में शनिवार को आप कुछ छोटे उपाय कर के भी मनोवांच्छित फल की प्राप्ति कर सकते हैं।

मनोवांछित सुख-समृद्धि के लिए शनिवार को करें ये उपाय-

  • शनिवार को वस्त्र हमेशा नीले या काले रंग का पहने।
  • हर शनिवार शनिदेव के मंदिर के साथ हनुमान मंदिर भी जांए और वहां कुछ देर बैठें।
  • शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं और भगवान को अपने हाथों से पान बना कर चढ़ाएं।
  • हनुमानजी के चरणों में लाल फूल अर्पित करें और मंदिर में ही बैठ कर हनुमान चालिसा पढ़ें।
  • शनि मंदिर में शनि चालिसा पढ़ने के बाद ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र जाप करें।
  • शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करें और किसी भी रूप में तिल के तेल का प्रयोग
    करें।
  • शनि मंदिर में शनिदेव को जामुनी रंग के पुष्प चढ़ाएं।
  • जब भी आ किसी कार्य के लिए घर से बाहर निकलें अपने साथ नीला रुमाल साथ रखें।
  • शनिदेव के साथ हनुमान जी की पूजा आपके मनोवांच्छित फल प्राप्ति का रास्ता आसान कर देगी।
Share With