धर्म-दर्शन

श्राद्ध में पितरों की प्रसन्नता के लिए करें ये उपाय





हिदूं धर्म में श्राद्ध का अपना एक अलग ही महत्व होता है। इस बार श्राद्ध 28 सितंबर तक रहेंगे। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दौरान हर कोई अपने पितरों को प्रसन्न करने का प्रयास करता है। पितरों के प्रसन्न होने पर उसके सभी दुख-दरिद्र दूर होकर उसके घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है।

हम आपको कुछ ऐसे उपायो के बारे में बता रहे जिससे पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है-

  • पितरों की जयंती और बरसी मनाना कभी भी न भूलें। इस दिन कोई न आयोजन जरूर करें। भले ही छोटा सा करें लेकिन उन्हें याद जरूर करें।
  • अपने पितरों को प्रसन्‍न करने के लिए आप उन्हें याद करते हुए उनके नाम का प्‍याऊ लगवाएं या कोई चबूतरा बनवा दें। ऐसे करने से आपके पूर्वजों को प्रसन्नता होगी।
  • अपने दिन की शुरुआत करने से पहले अपने पूर्वजों की तस्वीर के आगे धूप-बत्ती और फूल-माला चढ़ाकर उनका आर्शीवाद ले लें।
  • माता-पिता से बड़ी कोई दौलत नहीं होती है। उनके जन्मदिन और बरसी को हमेशा याद रखें. इन दोनों दिनों में उन्हें याद करते हुए गरीब लोगों को भोजन या वस्त्र बांटें। आपके परिवार पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहेगी।
Share With