
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन कर दिया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले Made in Bharat चिप को अनवील किया। पीएम मोदी ने इसका नाम विक्रम दिया है। पीएम मोदी ने विक्रम 32-bit Pro चिप को शोकेश किया।
साथ ही पीएम मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2025 के उद्घाटन के बाद कहा कि भारत में अपनी मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिपसेट का कमर्शियल प्रोडक्शन इस साल से शुरू करेगा। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विवनी वैष्णव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं।
3 दिन तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस के दौरान दुनियाभर के देशों से कई डेलीगेट्स, लीडर्स और टेक कंपनियां व स्टार्टअप शामिल होंगे। साथ ही AI और अन्य टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा होगी।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विक्रम 32-बिट प्रोसेसर और चार स्वीकृत परियोजनाओं के परीक्षण चिप्स भेंट किए। विक्रम 32-बिट प्रोसेसर पहला पूर्णत: “मेक-इन-इंडिया” 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर है, जो प्रक्षेपण यानों की कठोर पर्यावरणीय परिस्थितियों में उपयोग के लिए उपयुक्त है। इस चिप को इसरो सेमी-कंडक्टर लैब द्वारा विकसित किया गया है।
सेमीकॉन इंडिया-2025 के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेमीकंडक्टर का ग्लोबल मार्केट कुछ साल में 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर को भी पार कर जाएगा। इस 1 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट में भारत का अहम हिस्सा रहने वाला है।