व्यवसाय

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार





नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 0.83 फीसदी या 599.34 अंक की बढ़त के साथ 73,088 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.61 फीसदी या 134.70 अंक की बढ़त के साथ 22,130.55 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर थे।

निफ्टी पैक के शेयरों में शुक्रवार को सबसे अधिक तेजी बजाज फाइनेंस में 3 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.84 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 2.52 फीसदी, मारुति में 2.45 फीसदी और जेएसडबल्यू स्टील में 2.36 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट बजाज ऑटो में 2.53 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.28 फीसदी, डिविस लैब में 1.18 फीसदी, टीसीएस में 1.13 फीसदी और नेस्ले इंडिया में 1.11 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

Share With