व्यवसाय

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार





नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 371.95 अंक उछलकर अंक पर 72,410.38 बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 123.95 अंकों की तेजी के साथ 21,778.70 अंक पर पहुंच गया।

आज के कारोबार में बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टॉक्स 2.58% उछलकर 1730.80 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुख और विदेशी कोष के प्रवाह के बीच शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड हाई पर खुले थे।

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 322.08 अंक उछलकर नए सर्वकालिक उच्च स्तर 72,360.51 अंक पर और निफ्टी 90.85 अंक चढ़कर 21,745.60 अंक पर खुला था।

Share With