छत्तीसगढ़राज्य

श्रीरामलला दर्शन योजना: श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के लिए किया गया रवाना, पुष्पाहार से स्वागत कर यात्रा के लिए दी गई शुभकामनाएं….

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या धाम का दर्शन कराने के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना का संचालन किया जा रहा है। श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत मुंगेली जिले के 64 तीर्थयात्री अयोध्या में श्रीरामलला का दर्शन करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्रीकांत पांडेय ने तीर्थ यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में इन सभी तीर्थयात्रियों को दो बसों के माध्यम से बिलासपुर रेल्वे स्टेशन तक भेजा गया। वहां से सभी स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे।

पुष्पाहार से स्वागत कर यात्रा के लिए दी गई शुभकामनाएं

इस अवसर पर तीर्थयात्रियों का पुष्पाहार से स्वागत कर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री पवन पांडेय, श्री रघुराज सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री राजा घृतलहरे, श्री सन्नी भार्गव, श्री लोकनाथ सिंह एवं जिला व जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि इस योजना के तहत तीर्थयात्रियों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराया जाता है। सभी तीर्थयात्रियों को रास्ते में खाने-पीने, अयोध्या में ठहरने और दर्शन के बाद वापस घर तक निःशुल्क पहुंचाया जाता है।

Related Articles

Back to top button