
रायपुर: सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायत भवनों, स्वास्थ्य केंद्रोंऔर सामुदायिक भवनों को कार्यात्मक नल कनेक्शन प्रदान करना है। जिला मुख्यालय जशपुर से लगभग 70 कि.मी. की दूरी पर स्थित सुदूर वनांचल के गारीघाट पंचायत का राजस्व ग्राम मुण्डाडीह में जल जीवन मिशन के अंतर्गत तीन उच्च स्तरीय जलागार स्थापित कर कुल 92 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से संपूर्ण ग्रामवासियों को शुध्द पेय जल उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जल जीवन मिशन योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं।
जल जीवन मिशन योजना के आने से पूर्व ग्रामीणों को अपनी दैनिक पेयजल की आवश्यकताओं के लिए हैण्डपंप एवं कुंओं पर पूर्ण रूप से आश्रित थे। मुख्यतः महिलाएं पानी हेतु लाईन लग कर पानी भरने का कार्य सुबह शाम किया करती थी। बारिश के दिनों में पानी प्रदूषित होने की वजह से ग्रामीणों का पेट खराब, डायरिया इत्यादि बीमारियों का भी सामना करना पड़ता था।
जल जीवन मिशन योजना के आने के बाद अब ग्रामीणों को पानी भरने नहीं जाना पड़ता एवं तबीयत खराब होने की समस्या में भी कमी आई है। सभी ग्रामीणों को घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिलने से सभी ग्रामीण खुश है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले हम हैण्डपंप एवं कुओं के द्वारा पानी भरने से परेशान थे पर अब वैसी समस्या नहीं है हम सभी खुश हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया हैं।
ग्रामीणों की सहमति एवं शपथ के माध्यम से इस ग्राम का हर घर जल को सर्टिफाइड कर दिया गया है एवं जल सभा के माध्यम से ग्रामीणों को योजना का सुचारू रूप से संचालित करने के नियमों को समझा कर लंबे समय तक योजना के संचालन को भी सुनिश्ति किया गया है।



