Breaking News

सऊदी अरब में हुआ भयानक सड़क हादसा, 42 भारतीय यात्रियों की मौत

नई दिल्ली। सऊदी अरब में भारतीय उमरा यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कम से कम 42 उमरा तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये उमरा यात्री हैदराबाद के रहने वाल थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा भारतीय समयानुसार रविवार देर रात 1:30 बजे उस वक्त हुआ जब उमरा तीर्थयात्रियों को लेकर एक बस मक्का से मदीना जा रही थी। लेकिन रास्ते में बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसा मुफरिहत इलाके में हुई। जानकारी के मुताबिक, इस बस में करीब 20 महिलाएं और 11 बच्चे भी सवार थे। हालांकि, हादसे में कितने लोगों की जान गई है इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल मौके पर आपातकालीनी टीम राहत बचाव अभियान चला रही है।

सऊदी अरब में हुए इस हादसे पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दुख जताया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि, सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

जानकारी के मुताबिक, बस में सवार सभी भारतीय यात्री उमरा पूरा करने के बाद मदीना की ओर जा रहे थे। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे, इसी दौरान बस साइड से आ रहे डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसके बाद उसमें आग लग गई। मौके पर पहुंची सऊदी रेस्क्यू टीमों ने राहत बचाव अभियान शुरू किया। लेकिन तब तक कई यात्रियों की मौत हो चुकी थी। जबकि तीर्थयात्री घायल भी हुए हैं।

बता दें कि मक्का-मदीना हाईवे उमरा और हज यात्रियों का सबसे व्यस्त मार्ग है। इसी रूट से हर साल लाखों तीर्थ यात्री हज और उमरा पूरा करते हैं। इस रूट पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। 2023 में हुए एक हादसे में 20 तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी।

Related Articles

Back to top button