Breaking News

आरजेडी के पूर्व प्रत्याशी ने लालू यादव के घर के बाहर किया हंगामा, पैसे लेकर टिकट बांटने का लगाया आरोप

पटना। पटना में रविवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर मदन प्रसाद शाह ने जमकर हंगामा किया। मधुबन विधानसभा सीट से मदन प्रसाद शाह ने 2020 में आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। मदन ने लालू के आवास के सामने कुर्ता फाड़ लिया, रोने लगे और सड़क पर लोटने लगे।

मदन ने आरोप लगाया कि आरजेडी के टिकट के बदले उनसे 2.60 करोड़ रुपए की मांग की गई। मदन ने आरोप लगाया कि जब रकम नहीं दी, तो उनका टिकट काटकर मधुबन विधानसभा सीट से डॉ. संतोष कुशवाहा को टिकट दे दिया गया।

मदन शाह ने आरोप लगाया कि वो कई साल से आरजेडी के लिए मेहनत कर रहे हैं, लेकिन पैसों के दम पर इस बार टिकट बांट दिए गए। मदन ने आरोप लगाया कि आरजेडी के समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई। जिनके पास पैसा है, उनको टिकट देने में प्राथमिकता दी गई। मदन प्रसाद शाह ने आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव को भी लपेटे में लिया।

मदन ने आरोप लगाया कि आरजेडी सांसद संजय यादव ने टिकट बांटने में दलाली की और पैसे लेकर टिकट बेचे गए। मदन शाह के लालू आवास के बाहर हंगामा करने पर सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और मदन शाह को हटा दिया।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को होने हैं। बिहार के चुनावों का नतीजा 14 नवंबर को आएगा।

Related Articles

Back to top button