
नई दिल्ली। भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। उन्होंने वर्ल्ड वेटलिफ्टर चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया और तीन साल बाद इस बड़े टूर्नामेंट में पदक जीत लिया। इससे वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके कुल तीन पदक हो गए हैं।
मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक नहीं जीत पाई थीं और वह चौथे स्थान पर रही थी। इसके बाद उनके ऊपर वर्ल्ड चैंपियनशिप में अच्छा करने का दवाब था। फिर उन्होंने अच्छे प्रदर्शन से दूसरा स्थान हासिल किया। मीराबाई ने स्नैच कैटेगरी में कुल 84 किलोग्राम का वजन उठाया। इसके बाद क्लीन एंड जर्क कैटेगरी में 115 किलोग्राम का वजन उठाया। इस तरह से उन्होंने कुल 199 का किलोग्राम का वजन उठाकर रजत पदक जीत लिया।
मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्नैच कैटेगरी में अपने पहले ही प्रयास में 84 किलोग्राम का वजन उठाया था और दमदार शुरुआत की थी। गोल्ड मेडल कोरिया की री सोंग-गम ने जीता, जिन्होंने कुल 213 किग्रा (91 किग्रा + 122 किग्रा) भार उठाया। इसके अलावा उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 122 किलोग्राम का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। थाईलैंड की थान्याथोन सुकचारोएन ने 198 किलोग्राम (88 किग्रा + 110 किग्रा) का वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
मीराबाई चानू का वेटलिफ्टिंग में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ये कुल तीसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। फिर साल 2022 में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं वह भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी हैं।